शाहजहाँपुर, 01 जनवरी 2026।
जनपद शाहजहाँपुर में अवैध शस्त्रों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना सिंधौली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 01 जनवरी 2026 को थाना सिंधौली पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान कटौल नहर पटरी के पास बने माइनर से ग्राम कटौल जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शमीम पुत्र सराफत, निवासी ग्राम जमदुईया, थाना सिंधौली, जनपद शाहजहाँपुर के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सिंधौली पर मु0अ0सं0-01/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अजीत सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रामकिशुन वर्मा, कांस्टेबल गौरव चौधरी एवं कांस्टेबल सचिन रावल शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments