शाहजहाँपुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज दिनांक 11 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक (क्राइम मीटिंग) का आयोजन किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
क्राइम मीटिंग के साथ-साथ सैनिक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बीते माह जनपद में घटित हत्या, लूट, चोरी, बलात्कार, महिलाओं के विरुद्ध अपराध एवं साइबर अपराध जैसे गंभीर मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई। जिन मामलों में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, उनमें प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे लंबित विवेचनाओं की दैनिक समीक्षा करें तथा समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी दी गई।
जनपद में सक्रिय वांछित एवं इनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीमों का गठन कर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। गिरफ्तारी में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।
महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला हेल्प डेस्क को और अधिक सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित मामलों में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा स्कूल-कॉलेजों के आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड की प्रभावी तैनाती के निर्देश दिए गए।
बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए साइबर सेल को और अधिक सक्रिय करने तथा आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
अपराध नियंत्रण के लिए फुट पेट्रोलिंग, रात्रि गश्त एवं चेकिंग अभियान को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। हाइवे, बाजार, बैंक, एटीएम एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
थानों में प्राप्त जनशिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रत्येक थाना स्तर पर “संतोषजनक संवाद” कार्यक्रम आयोजित कर जनता और पुलिस के बीच विश्वास मजबूत करने पर बल दिया गया।
आगामी त्योहारों एवं सामाजिक कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा योजना, खुफिया सूचना संकलन, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व तैयारी के निर्देश दिए गए।
अंत में पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने, जनता से संवाद स्थापित करने तथा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
लखनऊ
0 Comments