शाहजहाँपुर।
आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ विस्तारपूर्वक सुना गया।
पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनकी शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों के शीघ्र एवं न्यायोचित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष जांच के आधार पर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को त्वरित न्याय मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता से फरियादियों में संतोष देखा गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसी उद्देश्य से नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित की जा रही है, ताकि कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जनविश्वास को और अधिक मजबूत किया जा सके।
0 Comments