शाहजहाँपुर।
जनपद में अपराध नियंत्रण और पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा गुरुवार को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी तिलहर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जनपद में पंजीकृत गंभीर अपराधों—जैसे बलात्कार, गैंगरेप, अपहरण एवं अन्य संवेदनशील मामलों की विवेचना प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विवेचनाओं का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए।
एसपी महोदय ने लंबित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गंभीर अपराधों में त्वरित जांच, वैज्ञानिक साक्ष्यों का प्रभावी उपयोग, पीड़ित पक्ष से संवेदनशील व्यवहार तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
उन्होंने सभी थाना प्रभारियों व विवेचकों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में उच्च स्तरीय अनुसंधान, समय से रिपोर्ट प्रेषण, प्रभावी पर्यवेक्षण एवं निरंतर समीक्षा के माध्यम से अभियोगों का सफल निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि न्यायालयीन प्रक्रिया समय पर पूर्ण हो और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी, जबकि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
लखनऊ
0 Comments