शाहजहाँपुर, 19 जनवरी।
जनपद में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट से संबंधित एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी अभिषेक मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामशंकर मिश्रा निवासी मोहल्ला सरायकैयां, थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहाँपुर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली में दिनांक 18 जनवरी 2026 को मु0अ0सं0 21/26 धारा 319(2)/74 बीएनएस एवं 7/8 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग में आरोप था कि अभियुक्त ने अपना नाम बदलकर वादी की लगभग 13 वर्षीय पुत्री को धोखा दिया तथा पहचान उजागर होने पर उसके साथ छेड़छाड़ की।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण एवं सतर्क निगरानी के दौरान दिनांक 18 जनवरी 2026 को सायं 7:10 बजे अभियुक्त मो0 अफजल पुत्र मो0 फाजिल, उम्र लगभग 21 वर्ष, निवासी मोहल्ला दलेलगंज, तारापाठक स्कूल के पीछे, थाना रामचन्द्र मिशन, शाहजहाँपुर को हनुमत धाम के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल सोनू सिंह शामिल रहे।
0 Comments