शाहजहाँपुर, 19 जनवरी।
तहसील कलान, जनपद शाहजहाँपुर में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अत्यंत भव्य, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , उपजिलाधिकारी कलान तथा तहसीलदार कलान ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग करते हुए आमजन की समस्याओं की गंभीरतापूर्वक सुनवाई की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने राजस्व, पुलिस, सामाजिक एवं अन्य जनहित से जुड़े प्रकरण अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा प्रत्येक शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कई मामलों में मौके पर ही समाधान कराया गया, जबकि शेष प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक कलान, प्रभारी निरीक्षक परौर एवं थानाध्यक्ष मिर्जापुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने-अपने थाना क्षेत्रों से संबंधित शिकायतों की जानकारी उपलब्ध कराई और निस्तारण प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग किया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं न्यायसंगत समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पूर्णतः अनुशासित, सौहार्दपूर्ण एवं शांत वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
0 Comments