शाहजहांपुर।
केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के माननीय राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी का संशोधित भ्रमण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार माननीय मंत्री 21 एवं 22 जनवरी 2026 को जनपद बरेली, शाहजहांपुर एवं पीलीभीत के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
माननीय मंत्री प्रातः 10:00 बजे नई दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद एवं रामपुर होते हुए ग्राम दमखोदा, विधानसभा बहेड़ी (बरेली) पहुंचेंगे।
दोपहर 15:00 से 15:10 बजे तक वे माननीय सांसद श्री छत्रपाल सिंह गंगवार के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके उपरांत 15:20 से 15:30 बजे तक ग्राम भुड़वा में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भानू प्रताप सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे।
इसके बाद माननीय मंत्री बहेड़ी से प्रस्थान कर खैरपुर चौराहा, तिलहर (शाहजहांपुर) पहुंचेंगे, जहां 16:55 से 17:05 बजे तक पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व. श्यामा सिंह के निधन पर शोक संवेदना अर्पित करेंगे।
17:15 से 17:25 बजे तक ग्राम डभौरा, तिलहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री शक्ति कुमार सिंह उर्फ बूंटी की माता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे।
इसके पश्चात वे शाहजहांपुर स्थित प्रसाद भवन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
अगले दिन प्रातः 09:30 बजे माननीय मंत्री शाहजहांपुर से प्रस्थान कर पुवायां, बण्डा होते हुए विधानसभा पूरनपुर (पीलीभीत) पहुंचेंगे।
11:00 से 11:10 बजे तक कढ़ेर चौराहा पर मनी फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसके संयोजक श्री राजमणि पासवान एवं श्री बाबूराम पासवान, माननीय विधायक होंगे।
इसके उपरांत 11:20 से 11:50 बजे तथा 15:00 से 15:30 बजे तक विभिन्न स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे।
माननीय मंत्री ग्राम जेठापुर, चंदिया हजारा एवं रम्पुरा फकीरे में विभिन्न दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
साथ ही ग्राम चंदिया हजारा में नव निर्मित धनाराघाट पुल का निरीक्षण कर स्थानीय जनता से संवाद भी करेंगे।
दोपहर पश्चात माननीय मंत्री पुनः शाहजहांपुर (प्रसाद भवन) लौटेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
अग्रिम कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।
0 Comments