ब्यूरो रिपोर्ट क्राइम रिपोर्टर सुधीर सिंह कुम्भाणी
सकरन (सीतापुर)। थाना सकरन क्षेत्र में बगैर परमिट प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान के मामले में वन विभाग की कार्रवाई सामने आई है। डिप्टी रेंजर की तहरीर पर पेड़ मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बरियारी गांव निवासी हीरालाल यादव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित बाग में आठ हरे-भरे आम के प्रतिबंधित पेड़ लगे थे। आरोप है कि इन पेड़ों को क्षेत्रीय लकड़ी ठेकेदारों द्वारा खरीदकर बिना किसी वैध परमिट के शनिवार रात कटवा दिया गया। अवैध कटान की सूचना ग्रामीणों ने वन रेंज बिसवां के रेंजर को दी।
शिकायत मिलने पर रेंजर अहमद कमाल सिद्दीकी ने मामले की जांच के लिए डिप्टी रेंजर शैलेश कुमार को मौके पर भेजा। जांच के दौरान मौके पर आठ आम के पेड़ कटे हुए पाए गए, जबकि उनकी जड़ें भी खुदवाई जा रही थीं।
डिप्टी रेंजर द्वारा पेड़ मालिक हीरालाल यादव तथा ठेकेदार रंजीत, अनिल, कल्लू और केशव (निवासी मिश्रपुरवा, थाना सकरन) के खिलाफ तहरीर दी गई। वन विभाग की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments