Breaking News

पश्चिमी ज़ोन में अपराध नियंत्रण को लेकर मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित

 

ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ रजनीश, लखनऊ

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी के नेतृत्व में पश्चिमी ज़ोन की मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, सहायक पुलिस आयुक्त तथा समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।

मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं, IGRS पोर्टल एवं साइबर अपराधों से संबंधित जनशिकायतों के समयबद्ध, संतोषजनक, शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त एवं बीट व्यवस्था को और सशक्त करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि अपराधों की रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में महिला संबंधी अपराधों की विवेचना एवं सहायता के लिए थाना स्तर पर संचालित महिला हेल्प डेस्क की स्थिति की समीक्षा की गई और संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने सभी अधिकारियों को अनुशासित, पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग अपनाने का निर्देश देते हुए टीम भावना से कार्य कर कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने का आह्वान किया।

मीटिंग के दौरान पश्चिमी ज़ोन के विभिन्न थानों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments