Breaking News

थाना तिलहर पुलिस ने हत्या प्रकरण में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशों के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना तिलहर पुलिस टीम द्वारा अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई है। थाना तिलहर पर पंजीकृत हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 0027/28, धारा 105 बीएनएस से संबंधित नामित वांछित अभियुक्त महाराज सिंह पुत्र तोताराम (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी ग्राम जोधपुर नवदिया, थाना तिलहर को मुखबिर की सूचना पर 18 जनवरी 2026 को अपराह्न लगभग 1:30 बजे जैतीपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक बांस की लाठी भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 16 जनवरी 2026 की सायं लगभग 6:00 बजे जानवर निकालने के रास्ते को लेकर हुए विवाद में उसने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपनी पत्नी माया देवी के साथ मारपीट की थी, जिसमें डंडे से चोट लगने के कारण माया देवी की मृत्यु हो गई थी। अभियुक्त ने बताया कि वारदात के बाद उसने डंडे को अपने खेत में छिपा दिया था, जिसे उसने पुलिस को बरामद कराया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव
  • हेड कांस्टेबल 168 भारतमणि

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments