Breaking News

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का लिया गया जायजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 16 जनवरी।

जनपद शाहजहाँपुर में कानून-व्यवस्था, शांति एवं नागरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से दिनांक 16 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना सदर बाजार एवं महिला थाना पुलिस बल के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

पैदल गश्त के दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था, शांति-सुरक्षा, भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्कता बनाए रखने, अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा आमजनमानस की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम होता है। शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा जनहित में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने हेतु पैदल गश्त का यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments