Breaking News

थाना सदर बाजार क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।

पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस बल के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त की गई।

पैदल गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों एवं सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक मूल्यांकन किया गया तथा पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे गश्त के दौरान अपनी विजिबिलिटी बढ़ाएं, आमजन में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाए रखें तथा किसी भी परिस्थिति में लापरवाही न बरतें

यह पैदल गश्त क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों पर नियंत्रण एवं आम जनता को सुरक्षित महसूस कराने के उद्देश्य से की गई।

Post a Comment

0 Comments