शाहजहांपुर, 12 जनवरी 2026।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती उत्साह और प्रेरणादायी वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षाओं एवं विचारों पर आधारित निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस प्रभारी डॉ. अरुण कुमार यादव के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कॉलेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के प्रभारी प्रो. (डॉ.) आदित्य कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को सामाजिक जागरूकता, आत्मनिर्भरता और उच्च जीवन मूल्यों की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी के सिद्धांत वर्तमान समय में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आजाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और सच्ची मानवता का प्रतीक है। उनके आदर्शों को अपनाकर ही युवा अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. अर्चना गर्ग, श्री शिशिर शुक्ला, डॉ. प्रतिभा, श्री नीलू, डॉ. संदीप कुमार वर्मा, श्री अखलेश कुमार, श्री पवन गंगवार एवं रचना सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे। एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन पर एनएसएस प्रभारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने सभी अतिथियों, शिक्षकगण, प्रतिभागियों एवं स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाली पूरी टीम की सराहना की।
यह आयोजन स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुँचाने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के उद्देश्य में पूर्णतः सफल रहा।
0 Comments