शाहजहाँपुर।
जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से आज दिनांक 21.01.2026 को पुलिस अधीक्षक , जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना सदर बाजार पुलिस बल के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत व्यापक पैदल गश्त की गई।
पैदल गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के मुख्य बाजारों, व्यस्त मार्गों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक मूल्यांकन करते हुए संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी गई।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे गश्त के दौरान अपनी विजिबिलिटी बढ़ाएं, लगातार फुट पेट्रोलिंग करें तथा आम नागरिकों के साथ संवाद स्थापित कर उनमें सुरक्षा का भरोसा पैदा करें। साथ ही यह भी कहा गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न की जाए।
पैदल गश्त के दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनी गईं तथा उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की गश्त आगे भी नियमित रूप से जारी रखी जाएगी।
शाहजहॉपुर
0 Comments