शाहजहाँपुर, 21 नवम्बर 2025।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनके समाधान हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को गंभीरता एवं तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कृषि उप निदेशक पुरुषोत्तम कुमार मिश्र ने विगत किसान दिवस में उठाई गई समस्याओं के निस्तारण की प्रगति से अवगत कराया। किसान दिवस में कुल सात कृषकों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। इस दौरान कृषक वीरपाल, निवासी तिहार ऐजनपुर ने बताया कि उनके द्वारा गर्ग रिफाइनरी, पूरनपुर को लगभग 1500 कुंतल पराली की आपूर्ति की गई थी, जिसके सापेक्ष ₹3,30,330 का भुगतान किया जाना था। कंपनी द्वारा ₹80,000 का भुगतान रोके जाने पर उन्होंने शेष धनराशि दिलाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित किसानों ने यह भी मांग उठाई कि उन्होंने अपने क्षेत्र में पराली न जलाने के लिए अन्य कृषकों को प्रेरित किया, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऐसे कृषकों को आगामी कृषक सम्मान समारोह में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
किसान दिवस के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. एन.पी. गुप्ता द्वारा किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। वहीं आलू बीज की उपलब्धता, सिंचाई माप, चकरोड एवं अन्य कृषि संबंधी समस्याओं को लेकर कृषकों एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा निस्तारण की आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि किसान जनपद की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) आर.आर. तिवारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. इन्द्रजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
शाहजहॉपुर
0 Comments