शाहजहाँपुर, 19 जनवरी।
कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की उपस्थिति में नारकोटिक्स विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाहियों, शराब एवं अन्य अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए तथा नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सतत अभियान चलाया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि जनहित में नशे के कारोबार पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी प्रवर्तन एजेंसियों को सख्ती के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
0 Comments