शाहजहाँपुर।
शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए ठंड से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, शाहजहाँपुर द्वारा सराहनीय पहल की गई। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रांगण में स्थित रेडक्रास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के 200 जरूरतमंद दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को कम्बल वितरित किए गए।
कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा एवं नगर निगम के उपसभापति वेद प्रकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने कहा कि रेडक्रास का उद्देश्य केवल राहत सामग्री उपलब्ध कराना ही नहीं है, बल्कि दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन के अवसर प्रदान करना भी है, ताकि वे समाज में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।
डॉ. विजय जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो जरूरतमंद दिव्यांगजन एवं विधवा महिलाएं इस चरण में लाभ से वंचित रह गई हैं, वे सोमवार को रेडक्रास कार्यालय में अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर नाम सूचीबद्ध करा सकती हैं, ताकि आगामी निर्धारित तिथि पर उन्हें भी कम्बल उपलब्ध कराए जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में भी रेडक्रास द्वारा जरूरतमंदों को सहयोग एवं आवश्यक सेवाएं निरंतर प्रदान की जाएंगी।
इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में बंडा, खुटार, पुवायां, सिंधौली, निगोही, कांट, भावलखेड़ा, जलालाबाद सहित विभिन्न विकासखंडों के दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, नगर निगम उपसभापति वेद प्रकाश मौर्य, ऊँ दिव्यांगजन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बालकृष्ण पांडेय, दिव्यांग रामसिंह, कोषाध्यक्ष नंद किशोर मिश्रा, रवि कुमार, मुनीश कुमार वर्मा, ब्रजेश कुमार गुप्ता, श्रीमती सविता देवी, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती प्रेमलता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments