ब्यूरो रिपोर्ट सच की आवाज वेब न्यूज
सुल्तानपुर। धम्मौर थाना क्षेत्र के एक गांव उघरपुर में शुक्रवार की रात घर के बाहर निकली बुजुर्ग महिला पर सांड ने हमला कर दिया। हमले से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया,धम्मौर थाना क्षेत्र के गांव उघरपुर निवासी केवला देवी सिंह (80) पत्नी स्वर्गीय शिवकुमार सिंह शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान दरवाजे से गुजर रहा एक निराश्रित सांड ने उनके ऊपर हमला कर दिया।जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई,हमले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने डंडा फटकार कर सांड को भगाया।मौत की सूचना पर केवला देवी सिंह के घर में कोहराम मच गया।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष जमील अहमद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के कहने पर पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है।सांड को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है,इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है,*ग्रामीणों में आक्रोश, पूर्व में शिकायत पर नहीं पकड़ा गया सांड*
सांड के हमले में वृद्धा की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सांड पूर्व में भी कई ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। ग्राम सभा के अधिवक्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया जिसको लेकर कई बार खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की गई थी। लेकिन सांड के हिंसक होने की सूचना देने के बाद भी बीडीओ ने सांड को पकड़वाने की कार्रवाई नहीं की और एक बुजुर्ग की जान चली गई।
0 Comments