योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने रविवार को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सराय खास में 10 वीआईपी सूट वाले सर्किट हाउस के निर्माण हेतु भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस परियोजना का उद्देश्य जिले में उच्चस्तरीय प्रशासनिक और अतिथि सुविधाओं को बढ़ावा देना है।
सर्किट हाउस निर्माण की विशेषताएँ
जनपद शाहजहांपुर में स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन को जनपद न्यायालय परिसर में शामिल करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त होने के कारण जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सराय खास परगना में 1.695 हेक्टेयर भूमि पर सर्किट हाउस निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस परियोजना की अनुमानित लागत ₹2223.82 लाख निर्धारित की गई है।
निर्माण कार्य की प्रमुख बातें:
प्रशासनिक विकास की दिशा में अहम कदम
शिलान्यास समारोह के दौरान मा. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे जिले में वीआईपी सुविधाओं से युक्त सर्किट हाउस का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि यह सर्किट हाउस प्रशासनिक अधिकारियों, सरकारी अतिथियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार जनपदों के विकास को प्राथमिकता दे रही है, और इस सर्किट हाउस का निर्माण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आधुनिक अवसंरचनात्मक विकास के माध्यम से प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर जनपद के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण परियोजना की सराहना की। सर्किट हाउस के निर्माण से जनपद को नई पहचान मिलेगी और प्रशासनिक कार्यों को भी गति मिलेगी।
शाहजहांपुर से योगेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट।
0 Comments