Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में भगवा सुंदरकांड परिवार सेवा समिति द्वारा सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। भगवा सुंदरकांड परिवार सेवा समिति (रजि.) शाहजहांपुर के तत्वावधान में रविवार को जिला कारागार के पास स्थित पुराने रामलीला मैदान में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से सुंदरकांड के पाठ का आनंद लिया।

श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से किया पाठ
सुबह से ही श्रद्धालु रामलीला मैदान में एकत्रित होने लगे थे। समिति द्वारा भव्य आयोजन की व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था और भक्तिमय माहौल में सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ।

समिति की उत्कृष्ट व्यवस्था
कार्यक्रम के दौरान भगवा सुंदरकांड परिवार सेवा समिति के सदस्यों ने अनुशासन और सुविधा का विशेष ध्यान रखा। श्रद्धालुओं के लिए जलपान की उचित व्यवस्था की गई थी, जिससे वे पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बन सके।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से भगवान हनुमान की स्तुति करते हुए भक्ति भाव से सुंदरकांड का पाठ किया और आयोजन की सराहना की।

शाहजहांपुर से योगेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments