Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अचानक लगी आग से 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र के ग्राम मानपुर चचरी और मुकरमपुर के बीच अचानक लगी भीषण आग ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। करीब 15 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू
आग की लपटें उठती देख किसानों ने फायर ब्रिगेड और थाना रोजा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पूरी यूनिट और थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक 15 एकड़ गेहूं की फसल राख हो चुकी थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई के चलते कई और खेतों को जलने से बचा लिया गया।

इन किसानों की फसल हुई राख
इस आगजनी में रहीमपुर पिपरिया और मानपुर चचरी गांव के प्रेमपाल पुत्र नत्थू लाल, रामवीर पुत्र लक्ष्मण, मायावती पत्नी बनवारी लाल, श्याम बहादुर पाल पुत्र उजागरलाल, कृष्णपाल पुत्र छेदालाल, वेदराम पुत्र हरिश्चंद्र, राधेश्याम पुत्र हरिश्चंद्र, वेराम पुत्र रामकिशन, योगेश कुमार पुत्र माया प्रकाश, आदेश कुमार पुत्र माया प्रकाश, कल्याण सिंह, अशर्फीलाल, भगवान शरण पुत्र अहिबरन, रामदास पुत्र गंगाराम, राम सिंह पुत्र गंगाराम समेत कई किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई।

प्रशासन ने शुरू की जांच
आग लगने की सूचना मिलते ही हल्का लेखपाल उषा और राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन शुरू किया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों को उचित सहायता दिलाने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
फसल कटाई के अंतिम दौर में इस तरह की आगजनी की घटना से किसानों को गहरा आघात लगा है। किसानों का कहना है कि यह उनकी सालभर की मेहनत का नतीजा था, जो कुछ ही मिनटों में राख में बदल गया। अब वे सरकार से मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठे हैं ताकि कुछ राहत मिल सके।

शाहजहांपुर से योगेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments