योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। ईद-उल-फितर के त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। इसी क्रम में श्री राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं जवानों को सतर्क रहने, संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने तथा आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे नमाज सकुशल संपन्न हुई। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से समन्वय बनाकर सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत किया।
0 Comments