मेरठ, 8 मार्च 2025 (संवाददाता: तशरीफ़ अली) – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सैनी नं. 1 में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हुमना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था द्वारा किया गया, जिसमें महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता राणा और उच्च प्राथमिक विद्यालय सैनी की रजनीश द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि एवं वक्तव्य
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रियंका रहीं, जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही संस्था की ओर से डॉ. प्रेमा आर्य, सचिन कुमार और डेविड ने भी अपने विचार साझा किए।
विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने सोशल मीडिया के प्रभाव और बच्चों को इसके दुष्प्रभावों से बचाने के उपायों पर भी चर्चा की।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस अवसर पर श्रीमती अनीता निधि (प्राथमिक विद्यालय सैनी नं. 2), रजनीश, सोनिया, पूजा लता, रंजू यादव, सचिन कुमार, डॉ. प्रेमा आर्य, डेविड सहित अनेक शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता फैलाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
0 Comments