किठौर, माछरा (मेरठ)।ब्यूरो रिपोर्ट तशरीफ़ अली
शनिवार, 8 मार्च 2025 को आदर्श प्राथमिक विद्यालय न.2 बहरोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर संदेश देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने समाज में महिलाओं की भूमिका और शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने की, जबकि संचालन तशरीफ़ अली ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्यों ने महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर अपने विचार साझा किए।
प्रधानाध्यापक प्रेमचंद ने गांव की सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि लड़का-लड़की में भेदभाव ना करें और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें। साथ ही, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में अभिभावकों को सचेत किया गया।
इस अवसर पर पंकज रानी, तशरीफ़ अली, भगवान सहाय सैन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रेमचंद, जावेद अली, वैष्णो देवी, डाबरे सहित गांव की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।
0 Comments