ब्यूरो रिपोर्ट: योगेंद्र सिंह यादव
शाहजहाँपुर। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना निगोही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रयांक जैन के कुशल निर्देशन में की गई।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना निगोही क्षेत्र के निवासी उदयवीर तिवारी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मुकदमा थाना निगोही में दर्ज कराया था। मामला मु0अ0सं0 147/2025 धारा 137(2) भा0द0सं0 के तहत पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया।
मामले में धाराओं का किया गया विस्तार
पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराए, जिसके आधार पर मुकदमे में अतिरिक्त धाराएं 87/65(1)/351(3) भा0द0सं0 एवं 3/4(2) पाक्सो एक्ट जोड़ी गईं। विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य संकलित किए गए, जिनके आधार पर आरोपी आदिल पुत्र तारिक अली की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी
गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक निगोही विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार, 29 मार्च 2025 को निगोही-पुवाया रोड स्थित उदारा मोड़ से आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार शाहजहाँपुर भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: आदिल पुत्र तारिक अली
- निवास स्थान: कब्रिस्तान के पास, मौहल्ला इस्लामनगर गौटिया, थाना निगोही, जनपद शाहजहाँपुर
- उम्र: लगभग 20 वर्ष
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं—
- प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, थाना निगोही
- उपनिरीक्षक इरफान अली, थाना निगोही
- कांस्टेबल मोहित भाटी, थाना निगोही
पुलिस की इस त्वरित एवं सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और कानून-व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा।
0 Comments