योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतीराज विभाग की योजनाएं, व्यक्तिगत शौचालयों के लम्बित आवेदन, आरआरसी सेंटर, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व सामुदायिक शौचालयों की प्रगति पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किश्त प्रदान की गई है, उनके शौचालयों का अप्रैल 2025 में जियो टैग कराया जाए। इसके साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत ग्राम पंचायतों में निर्मित 760 आरआरसी सेंटरों को सक्रिय करते हुए प्रत्येक परिवार से 01 अप्रैल, 2025 से ₹50 प्रतिमाह का यूज़र चार्ज वसूलने और उसे ओएसआर खाते में जमा कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यूज़र चार्ज नहीं जमा करने वालों से बकाया वसूला जाएगा। सामुदायिक शौचालयों को समय से खोलने और उनमें आने-जाने वालों का रजिस्टर में विवरण दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करें। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण करें एवं सभी गांवों में आरआरसी केंद्रों को नियमित रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई एवं संचालन की निगरानी खंड विकास अधिकारी करें, ताकि गांवों में स्वच्छता व्यवस्था सुचारु बनी रहे।
जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत गांवों में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

0 Comments