योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसओजी/सर्विलांस टीम और थाना रोजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेश कुमार उर्फ टिंकू (32 वर्ष), निवासी मोहल्ला चमकनी, थाना रामचंद्र मिशन के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 1 किलो 172 ग्राम अवैध गांजा, एक स्कूटी (UP27 AD6712), मोबाइल फोन और 3100 रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई 10 अप्रैल की रात थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में अटसलिया अंडरपास के पास की गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी, धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेजों से जुड़े आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अब उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत एक और मुकदमा थाना रोजा में दर्ज किया गया है।
पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यह गांजा बिहार से आए एक व्यक्ति से खरीदा था जो अब दिल्ली चला गया है। पहले वह सट्टा और जुए के धंधे में लिप्त था, लेकिन ऑनलाइन मुनाफा घटने के चलते अब गांजा तस्करी में उतर आया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
0 Comments