Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी सफलता: असलहा और कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

योगेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामचंद्र मिशन पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान किशोर, पुत्रग्राम निवासी दुबुकडिया पुर रामपुरदारा थाना मैलानी, जिला खीरी के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी 9 अप्रैल 2025 को शाम करीब 5:19 बजे थाना क्षेत्र के बरेली मीटर बस अड्डे से जोगीपुरा की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर, हाईवे से लगभग 20 कदम की दूरी पर की गई।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान की गई। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 67/25, धारा 3/25 थाना रामचंद्र मिशन, शाहजहांपुर में पंजीकृत है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क व उद्देश्य की गहराई से जांच की जा रही है।

रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र में पुलिस की यह तत्परता अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में कारगर साबित हो रही है।

Post a Comment

0 Comments