Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय नौजवान सभा व ई-रिक्शा चालक यूनियन संयुक्त के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

ब्यूरो रिपोर्ट – योगेंद्र सिंह यादव

शाहजहांपुर। अखिल भारतीय नौजवान सभा एवं ई-रिक्शा चालक यूनियन संयुक्त के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित तेरह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में रोड टोकन नंबर देने के नाम पर हो रही अवैध वसूली को तत्काल समाप्त करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि ई-रिक्शा चालकों से रोड टोकन नंबर देने के नाम पर अवैध रूप से धन वसूला जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि ई-रिक्शा को केवल एक रोड पर चलाने की व्यवस्था को समाप्त किया जाए और पुरानी व्यवस्था को बहाल करते हुए सभी मार्गों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति दी जाए। जब तक कोई विशेष वैकल्पिक व्यवस्था लागू नहीं होती, तब तक किसी भी मार्ग को बंद न किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में नीलकमल विजयी, राम शंकर लाल, सुरेश कुमार, मोहम्मद सलीम सहित सैकड़ों ई-रिक्शा चालक उपस्थित रहे। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि ई-रिक्शा चालकों के हितों की अनदेखी न की जाए और शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments