योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक अन्तरराज्यीय तस्कर को 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में जुटी थी, तभी गौशाला तिराहे हाईवे के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उस व्यक्ति को रोका, जिसने पूछताछ में अपना नाम सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला अजीजगंज, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु०अ०सं० 148/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण:
- नाम: सूरज पुत्र ओमप्रकाश
- निवासी: मोहल्ला अजीजगंज, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर
- गिरफ्तारी स्थान: गौशाला तिराहा, हाईवे के पास
- गिरफ्तारी समय: दिनांक 10.04.2025, समय लगभग 00:20 बजे
- बरामदगी: 50 ग्राम अवैध स्मैक
आपराधिक इतिहास:
- मु०अ०सं० 50/21 – धारा 147/148/149/307 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम
- मु०अ०सं० 148/25 – धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली, शाहजहांपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक इतेश तौमर
- कांस्टेबल नवनीत कुमार (1594)
- कांस्टेबल महेन्द्र प्रताप सिंह (1899)
- कांस्टेबल रविशंकर (2651)
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही को क्षेत्र में नशा तस्करी के विरुद्ध एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
0 Comments