Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गुब्बारे उड़ाकर स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। 01 अप्रैल 2025 को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा, भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा, अजय प्रताप यादव, और महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने गुब्बारे उड़ाकर अभियान का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बरेली में प्रदेश स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और बच्चों ने इस कार्यक्रम को देखा और समझा।इसके बाद, कक्षा 5 के आयुष और शिवांशी, कक्षा 6 की श्रेया और ईशा, कक्षा 7 की नेहा और कक्षा 8 की गुड़िया को नवीन सत्र की पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि स्कूल चलो अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। एमएलसी सुधीर गुप्ता ने सभी अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की, वहीं विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहन देने और उनकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्र ने कहा कि वे एक शिक्षक के रूप में प्राथमिक शिक्षा के महत्व से जुड़े हुए हैं और इस अभियान का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय सुरेंद्र कुमार मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी नगर नागेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मदनापुर, और कई अन्य शिक्षकों ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments