Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। गर्मी के मौसम में बढ़ते डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और दिमागी बुखार जैसे संक्रामक रोगों को रोकने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक की गई है। वहीं, 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा।

अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने जनता से मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जलभराव न होने दें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, टंकी और कूलर की नियमित सफाई करें तथा स्वच्छता बनाए रखें।

अभियान में क्या होगा खास?

✔️ शहर और गांवों में सफाई अभियान, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई
✔️ फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव
✔️ आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जागरूकता अभियान
✔️ स्कूलों, पंचायतों और नगर निकायों के सहयोग से स्वच्छता कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने आमजन से अपील की कि बुखार, सिरदर्द या कमजोरी महसूस होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बीमारियों की रोकथाम और बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी।

स्वच्छता अपनाएं, बीमारियों से बचें!

जनपद में इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय एवं ग्रामीण विकास विभाग मिलकर संचारी रोगों को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेकर जुटे हैं। जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments