Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम ने तिलहर व सदर तहसील में लंबित राजस्व वादों की समीक्षा बैठक की अनावश्यक विलंब पर तय होगी जिम्मेदारी, लापरवाह लेखपाल होंगे निलंबित: डीएम

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुरदिनांक 15 अप्रैल 2025 — जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को तिलहर व सदर तहसील के सभागारों में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने तहसीलों में लंबित वरासत, पैमाइश, अंश निर्धारण, भूमि विवाद, धारा 24 व 67, चकमार्ग, तालाब, खलिहान, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा और कृषक दुर्घटना जैसे मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की।


डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लंबित राजस्व वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अनावश्यक विलंब करने वाले कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने पर संबंधित लेखपाल को तत्काल निलंबित किया जाएगा।

चकमार्गों पर अवैध कब्जों को लेकर उन्होंने खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर तिथि निर्धारित करते हुए अतिक्रमण हटवाने और मार्गों को पुनः दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब, खलिहान व अन्य सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएम ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन जमीनों को प्राथमिकता पर कब्जा मुक्त कराएं।

धारा 24 के मामलों में उन्होंने अधिकारियों को तिथि निर्धारित कर निस्तारण की कार्रवाई तेज करने को कहा। साथ ही, यदि मेडबंदी के बाद कोई व्यक्ति मेड़ बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अंश निर्धारण के मामलों में लेखपालों को निर्देशित किया गया कि 13 दिन के भीतर जांच पूर्ण कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कृषक दुर्घटना के प्रकरणों में डीएम ने स्पष्ट किया कि आवेदन प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां राजस्व विभाग कैंप लगाकर मौके पर ही मामलों का निस्तारण करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसडीएम तिलहर जीत सिंह राय, एसडीएम सदर संजय कुमार पांडेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments