योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। दिनांक 15 अप्रैल 2025 — आगामी त्योहारों को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने सोमवार को थाना सदर बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त व क्षेत्राधिकारी नगर भी मौजूद रहे।
गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मुख्य सड़कों व भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों को सीज कराया गया और सड़क किनारे दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारों के दौरान नागरिकों को शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस प्रशासन की यह पहल लोगों को न केवल सुरक्षा का भरोसा दिलाती है, बल्कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम भी है।
0 Comments