योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र के किसान मण्डी समिति के गेट पर रखे ट्रांफार्मर में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग ने बताया कि आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, फायर ब्रिगेड टीम ने समय रहते घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में और बड़ी घटनाओं से बचाव संभव हुआ।
दमकल कर्मियों का कहना है कि यदि समय पर सूचना नहीं मिलती, तो आग किसान मण्डी समिति के आसपास के अन्य इलाकों में फैल सकती थी। इस घटना में किसी प्रकार की मानवीय हानि नहीं हुई, लेकिन आग ने ट्रांफार्मर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने घटना स्थल का जायजा लिया और आगामी दिनों में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
0 Comments