थाना पुवायां क्षेत्र में भटक रही बालिकाओं की गुमशुदगी को सुलझाते हुए पुलिस ने दिखाई तत्परता, परिजनों ने किया धन्यवाद
योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहाँपुर
01 अप्रैल 2025
शाहजहाँपुर: थाना पुवायां पुलिस ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत दो गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया है। यह घटना बड़ागांव चौकी क्षेत्र की है, जहां दो बालिकाएं (उम्र 8 और 4 वर्ष) अकेली भटक रही थीं और रास्ता पूछ रही थीं।
शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी पुवायां के मार्गदर्शन में थाना पुवायां पुलिस ने तत्परता से बालिकाओं से जानकारी ली। बालिकाओं ने अपना पता बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत उनके परिजनों से संपर्क किया।
बालिकाओं को पुलिस स्टेशन पुवायां पर महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी म0उ0नि0 सुनि कल्पना के पास रखा गया। उन्हें चॉकलेट और पानी दिया गया, और उनके परिजनों को थाने बुलाकर बालिकाओं को सुपुर्द किया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद, परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी-
- म0उ0नि0 सुश्रि कल्पना, महिला एवं बाल कल्याण अधिकारी
- हे0का0 224 नीरेश सिंह, थाना पुवायां
- महिला आरक्षी 2908 पूजा, थाना पुवायां
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस को स्थानीय निवासियों और परिजनों से बधाई और धन्यवाद प्राप्त हुआ।
0 Comments