योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, दिनांक 01.04.2025 - जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत गेहूं खरीद में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए जनपद के समस्त फ्लोर मिलर्स, गेहूं प्रोसेसर्स, होलसेलर, स्टॉकिस्ट, आढ़तियों और ट्रेडर्स के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जनपद का कार्यकारी लक्ष्य 155500 मीट्रिक टन गेहूं निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक 184 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। हालांकि, गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है, लेकिन अधिक नमी वाले गेहूं के कारण खरीद में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई है।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2425 प्रति कुंटल से कम दर पर गेहूं की खरीद न करें और निर्धारित नियमों के तहत ही भंडारण व संचरण करें। यदि किसी भी व्यापारी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने व्यापारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसानों से खरीदे गए गेहूं के बदले 6आर/9आर अवश्य निर्गत किए जाएं और सभी संबंधित अभिलेखों में सही तरीके से दर्ज किए जाएं।
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि गेहूं की खरीद प्रक्रिया में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी गेहूं क्रय केंद्रों पर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और केंद्रों पर किसानों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केंद्र प्रभारी प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक क्रय केंद्रों पर उपस्थित रहें।
इसके साथ ही, उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गेहूं के अवैध संचरण और भंडारण पर कड़ी निगरानी रखें और बैरियर लगाकर सभी गतिविधियों पर नियंत्रण रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
0 Comments