शरद बाजपेई की रिपोर्ट,सीतापुर
बिसवां (सीतापुर)। तहसील बिसवां क्षेत्र के ग्राम मोच खुर्द में बुधवार को दर्दनाक हादसे में एक किसान की मौत हो गई। गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र भोला (26 वर्ष) गन्ने के खेत में छिलाई का कार्य कर रहा था, तभी अचानक मौसम खराब होने पर आकाशीय बिजली गिर गई। दुर्भाग्यवश बिजली सीधे हरिश्चंद्र पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
राजस्व कर्मियों ने मृतक के परिजनों को हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने शासन से किसान के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
0 Comments