Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा अष्टमी व रामनवमी

ब्यूरो चीफ अमित गुप्ता की रिपोर्ट,सीतापुर

बिसवां (सीतापुर)। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला बिसवां में शनिवार 5 अप्रैल 2025 को दुर्गा अष्टमी एवं रामनवमी पर्व बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती वंदना से हुई, जिसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर छात्राओं ने भाषण, गीत, भजन और कीर्तन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समस्त आचार्याओं और छात्राओं ने एक स्वर में देवी भजनों का गायन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव ने मां दुर्गा के नव रूपों एवं उनकी शक्तियों के बारे में छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। अंत में मां दुर्गा की आरती कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। विद्यालय परिसर धर्ममय वातावरण से गूंज उठा और छात्राओं में उत्साह एवं भक्ति भाव देखने को मिला।


Post a Comment

0 Comments