Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बरेली/शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. की निदेशक मंडल बैठक संपन्न

योगेंद्र सिंह यादव, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर

बरेली, 02 अप्रैल। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज बरेली/शाहजहांपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. की निदेशक मंडल की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई।

सिटी बसों के लिए इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट चिन्हित करने के निर्देश

बैठक में नगर आयुक्त ने जानकारी दी कि सिटी बसों के लिए 14 स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाने हैं। इस पर मंडलायुक्त ने चार्जिंग प्वाइंट हेतु भूमि चिन्हांकन के निर्देश दिए। साथ ही पीपीई मॉडल के आधार पर पेट्रोल पंपों से बातचीत कर चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने का सुझाव भी दिया गया।

पीलीभीत बाईपास से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा

बैठक में निर्देश दिए गए कि पीलीभीत बाईपास से कार बाजार की दुकानों एवं अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। साथ ही सथरापुर में निर्माणाधीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को शीघ्र संचालित करने के निर्देश दिए गए, जिससे बाकरगंज में एकत्र कूड़े का निस्तारण हो सके।

शहर में ट्रैफिक सुधार को लेकर अहम निर्णय

बैठक में शाहजहांपुर में जाम की समस्या के समाधान पर चर्चा हुई। जानकारी दी गई कि ई-रिक्शा पर प्रवर्तन कार्रवाई जारी है और कल 31 ई-रिक्शा सीज किए गए।

शाहजहांपुर में ई-रिक्शा पर सख्ती के आदेश

  • बरेली की तर्ज पर शाहजहांपुर में भी अभियान चलाकर ई-रिक्शा सीज किए जाएं।
  • नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर उनके रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाएं और वाहन मालिकों पर एफआईआर दर्ज हो।
  • बरेली मोड़ से सभी प्राइवेट वाहन हटाए जाएं, जिससे रोडवेज बसों को असुविधा न हो।
  • ई-रिक्शा को फीडर सिस्टम की तरह उपयोग में लाया जाए और कुछ रूटों पर ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाएं।

सिटी बस सेवाओं में सुधार को लेकर अन्य निर्णय

बैठक में चर्चा की गई कि बरेली रेलवे जंक्शन से शीशगढ़, शेरगढ़ और मनौना के लिए कुल 24 सिटी बसें संचालित हो रही हैं। सबसे अधिक यात्री मनौना रूट पर हैं, इसलिए अनधिकृत बसों को बंद कर सिटी बसों को अधिक लाभ देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में चार्टर्ड अकाउंटेंट के मानदेय में वृद्धि, 2023-24 के वार्षिक लेखों का सत्यापन, टोल फ्री नंबर स्थापित करने, एसी बसों के डिपो में फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाने और फायर एनओसी के लिए हर महीने स्मरण पत्र भेजने संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, वीसी बीडीए मणिकंदन ए., एसपी क्राइम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments