ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 07 मई 2025। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे यातायात नियम पालन अभियान के तहत आज शाहजहांपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस ने कुल 153 वाहनों के चालान किए और नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 वाहनों को सीज कर दिया।
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशानुसार यह अभियान पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।
इस दौरान तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर चलने वाले एक ई-रिक्शा को सीज किया गया, वहीं चार सवारियों को लटकाकर चल रही एक मैजिक सहित कुल तीन वाहनों को सीज किया गया। अभियान के अंतर्गत कुल 153 चालान किए गए।
प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
0 Comments