Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 07 मई 2025। कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान भूगर्भ जल अधिनियम-2019 पर गहन चर्चा हुई और भूजल दोहन को नियंत्रित करने के लिए आगामी कार्ययोजना पर मंथन किया गया।

बैठक में परिषद के सीनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट एवं नोडल अधिकारी सौरभ शाह ने अधिनियम का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए वेब पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैसर्स रोजा पावर सप्लाई कॉर्पोरेशन लिमिटेड भावलखेड़ा द्वारा 5 पुराने बोरवेल के पंजीकरण एवं एनओसी नवीनीकरण के लिए आवेदन किया गया है।

इसी प्रकार मैसर्स एम्पेयर ग्रीन फ्यूल टू प्राइवेट लिमिटेड (सीबीजी यूनिट, कटरा) और मैसर्स टीक्यूएन रिटेल प्राइवेट लिमिटेड (आसवनी इकाई, खुटार) द्वारा 2-2 नए बोरवेल हेतु एनओसी आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। वहीं ड्रिलिंग एजेंसियों के पंजीकरण के लिए 25 आवेदन विचाराधीन हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की औद्योगिक या वाणिज्यिक गतिविधि बिना वैध पंजीकरण और अनुमति के संचालित न होने पाए। उन्होंने कहा कि नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और उल्लंघन करने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए।

बैठक में जिला विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments