Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुरादाबाद में कपड़ों के गोदामों में भीषण आग, 2 किमी दूर से दिखीं लपटें

तौसीफ पत्रकार, लखनऊ

मुरादाबाद जनपद के भोजपुर कस्बे में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कपड़ों की पांच गोदामों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि लपटें दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। मौके पर चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में हड़कंप फैल गया।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और क्षेत्र को खाली कराया गया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। गोदामों में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया है।

Post a Comment

0 Comments