विशेष संवाददाता, प्रयागराज
प्रयागराज (होलागढ़)। थाना क्षेत्र होलागढ़ के आधार का पूरा गांव में दबंगई और मनमानी की सारी हदें पार कर दी गई हैं। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा और दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। सबसे शर्मनाक बात यह है कि अब यही आरोपी फर्जी पट्टियां बांधकर खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पुलिस और प्रशासन को गुमराह किया जा सके।
घटना 17 मई 2025 की रात करीब 9 बजे की है। पीड़ित कल्लू पटेल पुत्र राम किशोर, निवासी आधार का पूरा, ने बताया कि गांव के ही राजेंद्र व दिनेश पुत्र चंद्रभान, माखन पुत्र राम असरे, कृष्णदेव पुत्र माखनलाल, वीर सिंह उर्फ हक्कन, बजरंग पुत्र रामराज और दो अज्ञात लोगों ने पहले भद्दी-भद्दी गालियां दीं, फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हमले में पीड़ित के साथ-साथ उसकी बेटी खुशी पटेल को भी गंभीर चोटें आई हैं, जो बीच-बचाव करने के लिए आई थी। आरोपियों ने घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर और समर सेबुल को भी तोड़ डाला और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
अब आरोपित झूठे मेडिकल प्रमाण दिखाकर, खुद को घायल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे जांच को भटकाया जा सके। इस पूरे मामले में पीड़ित ने शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और बताया है कि उसे और उसके परिवार को जान का गंभीर खतरा है।
पीड़ित परिवार भय और दहशत में जी रहा है और लगातार पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई और सुरक्षा की मांग कर रहा है।
0 Comments