ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर, 16 मई 2025। जनपद शाहजहांपुर की विभिन्न तहसीलों में नामिका (राजस्व) वकीलों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा-72 के अंतर्गत यह भर्ती की जाएगी।
रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है:
- तहसील तिलहर – 2 पद
- तहसील सदर – 1 पद
- तहसील जलालाबाद – 1 पद
- तहसील कलान – 1 पद
आवेदन की अंतिम तिथि – 24 मई 2025
जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अधिवक्ता दिनांक 24 मई 2025 तक संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
योग्य अधिवक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय से आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं।
0 Comments