Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर जनपद में प्रशिक्षण, भर्ती, आवेदन एवं समाधान दिवस से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर, 16 मई 2025। जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू की गई हैं। साथ ही आगामी संपूर्ण समाधान दिवस की तिथि भी घोषित की गई है। आइए जानते हैं सभी प्रमुख घोषणाओं के बारे में—


1. ओ लेबल एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन 27 मई तक
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवाओं को ओ लेबल और सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण देने हेतु मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थाओं से 13 मई से 27 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन हेतु विभागीय वेबसाइट है: www.obccomputertraining.upsdc.gov.in


2. "एक जनपद एक उत्पाद" योजना के तहत ज़री-ज़रदोज़ी प्रशिक्षण
उपयुक्त उद्योग ने बताया कि ज़री-ज़रदोज़ी ट्रेड में 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन 15 जून 2025 तक किया जा सकता है।
वेबसाइट: www.diupmsme.upsdc.gov.in
इस योजना के तहत टूलकिट वितरण भी किया जाएगा। आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और परंपरागत कारीगरी में दक्षता होनी चाहिए।


3. आईटीआई में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून
आईटीआई प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह ने बताया कि अगस्त 2025 सत्र हेतु प्रवेश की प्रक्रिया 12 मई से शुरू होकर 5 जून 2025 की रात 12 बजे तक चलेगी।
वेबसाइट: https://scvtup.in/scvt2025/
प्रवेश के बाद प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।


4. खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित
जिला आपूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि मई 2025 के खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 25 मई से घटाकर 20 मई 2025 कर दी गई है।
जिन लाभार्थियों का अंगूठा ई-पॉस मशीन पर नहीं लग रहा, उन्हें मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन वितरित किया जाएगा।


5. तहसीलों में नामिका (राजस्व) वकीलों की भर्ती
तिलहर में 2, सदर, जलालाबाद और कलान में 1-1 नामिका वकील की नियुक्ति होनी है। इच्छुक अधिवक्ता 24 मई 2025 तक संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।


6. संपूर्ण समाधान दिवस 17 मई को तिलहर में
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 17 मई 2025 को तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।
तहसील सदर में मुख्य विकास अधिकारी, जलालाबाद में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, तथा पुवायां और कलान में संबंधित उप जिलाधिकारी जन शिकायतों को सुनेंगे।


जनहित में जारी —
योगेंद्र सिंह यादव
ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर
"सच की आवाज़" वेब न्यूज

Post a Comment

0 Comments