Breaking News

तिलहर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 30 लीटर अवैध शराब और 200 किलो लहन बरामद

ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लीटर कच्ची शराब और 200 किलोग्राम लहन बरामद किया। यह दबिश आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश, जिलाधिकारी के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में दी गई।

संयुक्त टीम ने कई स्थानों पर मारा छापा
प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक गिरिजेश के नेतृत्व में तिलहर टीम, बरेली प्रवर्तन-1 टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने 26 मई 2025 को ईसापुर, गिहार कालोनी, अकबरिया, रहीमाबाद और हरिहरपुर में दबिश दी। इस दौरान संदिग्ध घरों और स्थानों की तलाशी ली गई।

अवैध शराब और लहन किया गया नष्ट
दबिश के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब और 200 किलो लहन बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई।

टीम में कई अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र सिंह (प्रवर्तन बरेली-1), राजेंद्र सिंह, इंद्रपाल, सनक सिंह, वीरेंद्र, अरविंद, मनीष समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे। आबकारी विभाग की इस मुहिम से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments