ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर जनपद के थाना सिंधौली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार अभियुक्तों को अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 26 मई 2025 की रात को पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी पुवायां और प्रभारी निरीक्षक सिंधौली के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
उपनिरीक्षक निमेश कुमार की टीम को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियारों के साथ इलाके में घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम मुड़िया पमार के पास पुल से लालपुर की ओर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0-197/2025, धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
एक अन्य अभियुक्त भी असलहे सहित गिरफ्तार
उपनिरीक्षक आरिफ मोहम्मद की टीम ने ग्राम भटपुरा रसूलपुर में स्कूल के पास से इन्द्रपाल उर्फ भुलन्ने पुत्र झब्बुल सिंह को 01 अवैध पोनिया 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मु0अ0सं0-198/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त मानुष खाँ का आपराधिक इतिहास
मानुष खाँ के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:
बरामद असलहे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
समस्त अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments