ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठाकर यात्री को नशीला पदार्थ पिलाकर नकदी, मोबाइल और अन्य सामान चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और चोरी गया प्रेशर कूकर बरामद कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है।
विस्तृत खबर:
शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सदर बाजार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक महिपाल यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक VIDEOCON कंपनी का प्रेशर कूकर और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 11 मार्च 2025 को अतुल कुमार पुत्र रामकिशन शर्मा निवासी नवादा अशरफपुर, थाना सिंधौली, बस स्टैंड शाहजहांपुर से अपने घर जाने के लिए खड़े थे। इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने उन्हें बैठाया, जिसमें पहले से एक अन्य व्यक्ति सवार था। दोनों ने अतुल को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जेल रोड पर उतार दिया और उसके पास मौजूद 500 रुपये नकद, एक प्रेशर कूकर, एक जोड़ी जूता और एक बड़ा मोबाइल चोरी कर फरार हो गए।
इस घटना की रिपोर्ट वादी ने 18 मार्च को दर्ज कराई थी, जिस पर थाना सदर बाजार में मु.अ.सं. 150/2025 धारा 123/303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचना उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह द्वारा की जा रही थी।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल एक आरोपी महिपाल यादव मछली मार्केट पुवांया रोड पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिपाल को 9 मई 2025 को सुबह 4:33 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिपाल ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना वाले दिन उसने अपने साथी नाजिम के साथ मिलकर यह वारदात की थी। नाजिम ने यात्री को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी और सामान की चोरी के बाद उसे जेल रोड पर उतार दिया गया था।
महिपाल ने बताया कि चोरी का प्रेशर कूकर अभी भी उसके रिक्शा की डिग्गी में पड़ा है, जिसे पुलिस ने मौके पर बरामद कर लिया। वादी अतुल कुमार को बुलाकर शिनाख्त कराई गई तो उन्होंने अभियुक्त व सामान को पहचान लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व विवरण:
- नाम: महिपाल यादव पुत्र छोटेलाल
- निवासी: ग्राम ढकिया हमीदनगर, थाना सिधौली, जनपद शाहजहांपुर
- उम्र: लगभग 55 वर्ष
- गिरफ्तारी स्थान: मछली मार्केट पुवांया रोड से 50 मीटर पहले
- गिरफ्तारी समय: 09 मई 2025 को सुबह 4:33 बजे
बरामदगी:
- एक VIDEOCON कंपनी का प्रेशर कूकर
- एक ई-रिक्शा (घटना में प्रयुक्त)
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु.अ.सं. 409/2020 धारा 323/504 भादवि थाना सदर बाजार
- मु.अ.सं. 198/2021 धारा 401 भादवि थाना खुटार बाजार
- मु.अ.सं. 150/2025 धारा 123/303(2)/317(2) बीएनएस थाना सदर बाजार
पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान
- उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह
- कांस्टेबल मोनू कुमार
- कांस्टेबल मनीष कुमार
फरार अभियुक्त नाजिम पुत्र सदीक, निवासी ग्राम खिरिया पाठक, थाना पुवाया की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments