ब्यूरो चीफ: योगेंद्र सिंह यादव, शाहजहांपुर
जनपद शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के ग्राम काबिलपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। रात करीब 10:45 बजे ईको गाड़ी (UP25 CE 6311) और डिस्कवर मोटरसाइकिल (UP27 N 5104) के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और छह युवकों की जान चली गई।
हादसे में ईको गाड़ी में सवार सुधीर (40 वर्ष) पुत्र ओमकार और सोनू (18 वर्ष) पुत्र पुत्तुलाल, निवासी ग्राम करनपुर कलां, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डिस्कवर बाइक पर सवार शाहजहांपुर जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र स्थित मोहल्ला नजरपुर निवासी रवि (20 वर्ष) पुत्र सूरजपाल, आकाश (20 वर्ष) पुत्र राजू, दिनेश (19 वर्ष) पुत्र भीमसेन और अभिषेक (19 वर्ष) पुत्र मेवाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।
रवि, आकाश और दिनेश को मौके से एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनापुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अभिषेक को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर थाना मदनापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शवों को किट बैग में रखवाकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी भेजा गया। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है, जो मौके पर उपस्थित हैं। इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
थाना मदनापुर में घटना के संबंध में छह अलग-अलग मेमो सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
0 Comments